कासगंज: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, दो पर हत्या की रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कासगंज, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव घर में चारपाई पर पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही युवक के परिजन व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने युवक के मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है।
 मामला कासगंज कोतवाली के अशोकनगर स्थित शंकरगढ़ किला के पीछे का है। 

जनपद बदायूं के उझानी निवासी मृतक चमन के परिजनों की मानें तो चमन प्रकाश बीते 5 वर्ष से कासगंज शहर कोतवाली निवासी साहिल के यहां नौकरी करता था और साहिल का ट्रैक्टर ट्रॉली चलाता था। वह साहिल के ही घर में निचले हिस्से में रहता था। परिजनों का कहना है कि रविवार सुबह साहिल के पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि चमन का शव घर में पड़ा हुआ है। परिजनों का आरोप है कि चमन को उसके मालिक साहिल व उसके भाइ ने मिलकर हत्या कर शव को घर में डाल दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही परिजनों की तहरीर के आधार पर साहिल और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

ये भी पढे़ं- कासगंज: ग्राम पंचायत सचिव का रिश्वत मांगते वीडियो हुआ वायरल

 

 

संबंधित समाचार