सीतापुर : तेज रफ्तार बाइक पर सवार महिला की गिरने से हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, सीतापुर । कोतवाली क्षेत्र में एक घटना सामने आई है, इस घटना में एक बाइक अनियंत्रित होने से उस पर सवार महिला जमीन पर गिर गई। हेलमेट न लगाने के कारण उसके सिर में गंभीर चोटें आ गईं, जिससे उसकी मौत हो गई।

थानगांव के गांव गेंदपुरवा की रहने वाली सुमन (30) अपने पति अनूप अवस्थी के साथ बाइक से जा रही थी। शनिवार रात नूरपुर शारदा नहर के पास बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई, जिससे सुमन बाइक से गिर गई और घायल हो गई। पति ने उसे सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें - बांदा : कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के संविधान में अनुशासन तोड़ने वालों के लिए कोई जगह नहीं

संबंधित समाचार