Rudrapur News : फाइव स्टार होटल के सुरक्षा गार्ड ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मोबाइल रिकॉर्डिंग में बताया आत्महत्या का राज

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। नैनीताल हाईवे स्थित पंच सितारा होटल के सिक्योरिटी गार्ड ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर सिडकुल पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जवान बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है।

जानकारी के अनुसार, भडौरा बदायूं यूपी निवासी 22 वर्षीय अजीत सिंह नैनीताल हाईवे स्थित फाइव स्टार होटल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और अटरिया मार्ग जगतपुरा में किराए के मकान में रहता था। शनिवार को ड्यूटी करने के बाद अजीत अपने कमरे पर वापस लौटा। रविवार की सुबह जब काफी देर तक कोई हलचल नहीं हुई तो अन्य किराएदारों ने कमरे में जाकर देखा। कमरे में युवक ने पंखे की कुंडी में फंदा लगा रखा था। इसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। प्रारंभिक पड़ताल में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें आत्महत्या से पहले अजीत ने अपनी मौत का कारण उसकी मोबाइल रिकार्डिग में छिपा होने का इशारा भी किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया है और घटना की सूचना मृतक के परिवार को दे दी है। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया है। 

उधर, चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है। इसमें आत्महत्या का कारण मोबाइल रिकॉर्डिंग में होने का इशारा किया गया है। उन्होंने बताया कि मोबाइल का लॉक तोड़कर रिकॉर्डिंग को सुनने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। 

यह भी पढ़ें- रुद्रपुर: जिले में बीस दिनों में तोड़े 590 अतिक्रमण, 3832 का किया सत्यापन