बरेली: ढाई सौ विशिष्ट परिवारों की सूची बनाकर संगठन से जोड़ेगी भाजपा

भाजपा कार्यालय में 30 मई से 30 जून तक चलने वाले महासंपर्क अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बनाई गई रूपरेखा

बरेली: ढाई सौ विशिष्ट परिवारों की सूची बनाकर संगठन से जोड़ेगी भाजपा

बरेली, अमृत विचार। सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय पर रविवार दोपहर 30 मई से 30 जून तक चलने वाले महासंपर्क अभियान को सफल बनाने के लिए रूपरेखा बनाई गई। महानगर की कार्य समिति की बैठक में ढाई सौ विशिष्ट परिवारों की सूची बनाकर उन्हें संगठन से जोड़ने पर चर्चा हुई, जिसमें पदम पुरस्कार से सम्मानित लोग, खिलाड़ी, कलाकार, उद्योगपति, डाॅक्टर, पूर्व न्यायाधीश, शहीद परिवार आदि शामिल होंगे।

महानगर अध्यक्ष डाॅ. केएम अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया। मुख्य अतिथि महानगर प्रभारी राकेश गुप्ता ने कहा कि 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। मिशन 2024 के साथ महासंपर्क अभियान की सफलता के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को जुटना होगा।

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रत्येक शक्ति केंद्र पर मनाने पर जोर दिया। कहा कि प्रत्येक विधानसभा में मोर्चों के संयुक्त सम्मेलन, योजना लाभार्थी सम्मेलन आयोजित कराएं। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि 2014 से 2023 तक प्रधानमंत्री ने देश की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम किया है। 9 वर्षों की अवधि में गरीब के लिए पक्का घर, बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय, मुफ्त राशन, आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराएं हैं।

नवनिर्वाचित महापौर डॉ. उमेश गौतम ने लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं से जीजान से जुट जाने का आह्वान किया। संचालन देवेंद्र जोशी ने किया। इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत की। विधायक संजीव अग्रवाल, गुलशन आनंद, प्रत्तेश पांडे, अधीर सक्सेना, प्रभु दयाल लोधी, मनोज थपलियाल, डॉ सीपीएस चौहान, उमेश कठेरिया, विष्णु शर्मा, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, विष्णु अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश लोधी, सूर्यकांत मौर्य, रूपेंद्र पटेल, जीपीएस पाल, अमरीश कठेरिया, रेखा श्रीवास्तव, शीतल गुलाटी, अमन सक्सेना, योगेश कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: मंदिर कब्जाने के लिए ताले में बंद कर दिए भगवान, पुलिस ने खुलवाया ताला