MJPRU: बीटेक में प्रवेश के लिए आठ दिन में 450 से अधिक आवेदन, अंतिम तिथि 20 जून

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आठ दिनों में 457 ऑनलाइन आवेदन आ गए हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गई है। बीटेक के छह पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर में 360 सीटों पर प्रवेश होने हैं। इसके अलावा तृतीय सेमेस्टर में 268 सीटों पर लेटरल एंट्री से प्रवेश होंगे।

बीटेक में कंप्यूटर साइंस एंड इंफारमेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और केमिकल इंजीनियरिंग में प्रवेश होने हैं। सभी में 60-60 सीटें हैं। इसमें सीयूटी (कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट) के तहत भी प्रवेश होने हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन हो रहे हैं।

इसके अलावा तृतीय सेमेस्टर में लेटरल एंट्री के तहत प्रवेश होने हैं। इनकी भी सीटें निर्धारित हैं। पिछले साल बीटेक के अलग-अलग पाठ्यक्रमों में 399 छात्रों ने प्रवेश लिया था। इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की संकायाध्यक्ष प्रो. शोभना सिंह ने बताया कि बीटेक में प्रवेश के लिए 12 मई से ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं।

छात्रों को काउंसलिंग के दौरान ब्रांच दी जाएगी। जेईई मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिए जाएंगे। यदि सीटें रिक्त रहीं तो 12वीं की मेरिट के आधार पर प्रवेश होंगे। प्रथम वर्ष के लिए 83150 रुपये और उसके बाद 75150 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: नगर निगम के मुख्य अभियंता निलंबित, भ्रष्टाचार-मनमानी और आदेशों की अवहेलना के आरोप

संबंधित समाचार