कोरियाई भाषा में रीमेक होने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी 'दृश्यम', सॉन्ग-कांग-हो निभाएंगे लीड रोल
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म 'दृश्यम' का कोरिया में रीमेक बनाया जायेगा। अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म 'दृश्यम' का कोरिया में रीमेक बनाया जा रहा है। हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 के दौरान इंडियन पवेलियन में भारतीय प्रोडक्शन हाउस पैनोरमा स्टूडियोज और दक्षिण कोरिया के एंथोलॉजी स्टूडियो ने साझेदारी की घोषणा की।
'दृश्यम' फिल्म के कोरिया रीमेक और एंथोलॉजी स्टूडियो के साथ साझेदारी के बारे में बात करते हुए निर्माता कुमार मंगत ने कहा, “मैं उत्साहित हूं कि दृश्यम फ्रेंचाइजी कोरिया में बनाई जा रही है।
इससे न केवल भारत के बाहर इसकी पहुंच बढ़ेगी बल्कि हिंदी सिनेमा को वैश्विक मानचित्र पर भी जगह मिलेगी। इन सभी वर्षों में, हम कोरियाई शैली से प्रेरित रहे हैं। अब उन्हें हमारी एक फिल्म में प्रेरणा मिल गई है। भारतीय फिल्म बिरादरी के लिए इससे बड़ी उपलब्धि क्या हो सकती है।” भले ही दृश्यम एक इंडियन फिल्म का रीमेक होगी, लेकिन कोरियाई व्यूअर्स को ध्यान में रखते हुए कई बदलाव भी किए जाएंगे। इस रीमेक के लिए इंडियन प्रोडक्शन कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज और वार्नर ब्रदर्स के एक्स स्थानीय कोरियन हेड जे चोई के एंथोलॉजी स्टूडियोज ने हामी भरी है। साथ ही पैरासाइट एक्टर सॉन्ग कांग हो और डायरेक्टर किम जी वुन ने कोरियाई रीमेक के लिए अपनी पार्टनरशिप की है।
दृश्यम कोरियन भाषा में ऑफिशियल तौर पर बनने वाली पहली रीमेक होगी। इसी के साथ यह एक भारतीय और एक कोरियन स्टूडियो के बीच पहला कोलैबोरेशन होगा। डेडलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की पहली किस्त पर प्रोडक्शन अगले साल शुरू होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें:- तुर्की, संरा, रूस, यूक्रेन प्रतिनिधिमंडल की निकट भविष्य में अनाज सौदे की वार्ता संभव
