बरेली: शादी से लौट रहे युवक पर जानलेवा हमला, SSP से लगाई गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। शादी समारोह से अपने गांव लौट रहे युवक को उसके गांव के ही दबंग युवकों ने घेर लिया और उसके साथ मारपीट की। बता दें युवक ने अपनी पत्नी से छेड़छाड़ के मामले में आरोपियों के जानने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसलिए आरोपी उसके साथ मारपीट कर दबाव बना रहे हैं। थाने में सुनवाई न होने पर पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की थी, लेकिन कार्यवाही न होने पर वह दोबारा फिर एसएसपी के पास पेश हुए हैं।   

थाना सीबीगंज के अटा कायस्थान निवासी प्रदीप कुमार ने बताया 6 मई को वह लटूरी गांव से शादी में से लौट कर आ रहा था। तभी रात लगभग 10.30 बजे रास्ते में खेतों के पास सचिन कुमार एवं वीरेन्द्र पाल उर्फ पप्पू आ गए और मुझे घेर लिया व गाली गलौज करने लगे और मारने पीटने लगे। वहीं कहा कि अगर तुमने इसरार से जो मुकदमा चल रहा है उसे वापस नहीं लिया तो जान से मारा जाएगा। इस दौरान वहां से गाड़ी आती देख वह लोग भाग गए। प्रदीप ने तुरंत इसकी शिकायत थाना सीबीगंज में की लेकिन सुनवाई न होने पर उसने एसएसपी से शिकायत की। अभी तक आरोपी पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह फिर एसएसपी ऑफिस पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई है। 

ये भी पढे़ं- बरेली: चेयरमैन भूले पद की गरिमा, विजय जुलूस में कपड़े उतारकर नाचे, वीडियो वायरल

 

संबंधित समाचार