Kanpur Fire: CSJM University के मूल्याकंन भवन में लगी आग, छात्र-छात्राएं दे रहे थे पेपर, दमकल कर्मियों ने पाया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के मूल्याकंन भवन में आग लग गई।

CSJM University Fire कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के मूल्याकंन भवन में सोमवार सुबह आग लग गई। आग लगने से यूनिवर्सिटी में अफरा-तफरी मच गई।

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (CSJM) के मूल्याकंन भवन में सोमवार सुबी आग लग गई। आग लगने से यूनिवर्सिटी में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर पहुंची छह दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग लगने से मूल्यांकन भवन के दो कमरे पूरी तरह जल गए। कमरों में रखी आंसर शीट और क्वेश्चन पेपर रखे हुए थे। इसके अलावा कई अन्य दस्तावेज भी रखे थे।

वहीं, आग लगने वाली जगह से कुछ दूर पर बीएससी नर्सिंग की करीब 30 से 40 छात्र-छात्राएं पेपर दे रहे थे। समय रहते यदि उन्हें निकाला नहीं जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। दूसरी पारी में होने वाली परीक्षा को भी दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया। सभी को निकालकर दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आग लगने के बाद दमकल कर्मियों ने पीछे के रास्ते से खिड़की तोड़कर अंदर जाकर आग बुझाई।

संबंधित समाचार