अयोध्या: जनाती और बारातियों में जमकर हुई मारपीट, बिन फेरे विदा हुई दुल्हन, जानें वजह

मिल्कीपुर के पारा धमथुआ गांव में रविवार रात आई थी बारात, द्वार पूजा के दौरान दूल्हे के व्यवहार को लेकर हुई घटना

अयोध्या: जनाती और बारातियों में जमकर हुई मारपीट, बिन फेरे विदा हुई दुल्हन, जानें वजह

कुमारगंज, अयोध्या, अमृत विचार। कुमारगंज क्षेत्र के गांव पारा धमथुआ में रविवार रात बारातियों और घरातियों में हुई मारपीट के बाद बिना विवाह हुए दुल्हन को विदा करना पड़ा। दोनों पक्षों में लाठी-डंडे तक चले जिसमें दो लोग घायल हो गए। इस घटनाक्रम के बाद वधू पक्ष ने बिना विवाह की रस्में पूरी हुए दुल्हन को विदा कर दिया।

बताया जाता है कि द्वार पूजा के लिए दूल्हे की गाड़ी जैसे द्वार पर पहुंची, घराती गाड़ी से दूल्हे को उतारने के लिए गए। उसी बीच दूल्हा गाड़ी से न निकलने की बात कहते हुए गाली-गलौज करने लगा। घरातियों ने जब इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे व लाठी डंडे चले। 

पुलिस के अनुसार थाना  इनायत नगर क्षेत्र के सफदरभारी गांव निवासी अजय कुमार की बारात थाना कुमारगंज क्षेत्र के पाराधमथुआ पूरे झाऊ पाठक गांव में अंगनू प्रसाद के घर आई थी। द्वारपूजा के लिए सभी बाराती नाचते गाते हुए लड़की के दरवाजे पर पहुंचे। रात लगभग 12 बजे द्वारचार के समय घराती दूल्हे को गाड़ी से द्वार पूजा पर लाने के लिए गए उसी बीच दूल्हा घरातियों से गाली गलौज करने लगा और मारपीट हो गई। 

बरातियों का आरोप है कि घरातियों ने लात घूसों व लाठी-डंडों से मारा पीटा। इसी दौरान वधू पक्ष ने दुल्हन को दूल्हे के साथ विदा कर दिया। पुलिस के अनुसार मां ने बताया कि मारपीट हो रही थी तभी मैंने अपनी पुत्री को दूल्हे के साथ भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज ओपी राय का कहना है कि किसी भी पक्ष से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें:-महंगी गाड़ियों से लेकर चार्टर्ड प्लेन तक में घूमते हैं धीरेंद्र शास्त्री, जानिए...कैसी है लाइफ स्टाइल?

ताजा समाचार

लखीमपुर-खीरी: जिला अधिवक्ता संघ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, सिविल कोर्ट में घूमकर की मतदान करने की अपील
बाराबंकी: कायाकल्प टीम ने मरीज से पूछा मिलती हैं सुविधांए, तो जानिये क्या मिला जवाब
बदायूं: BJP प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य का गंभीर आरोप, गांवों में धमका रहे सपा के बाहर से बुलाए गुंडे
प्रयागराज: अतीक अहमद के दोनों बेटे आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में हुए उत्तीर्ण, जानिए मिले कितने नंबर
नीट-स्नातक प्रश्नपत्र लीक की खबरें निराधार, हर एक पेपर का हिसाब रखा गया: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी
कासगंज: देवेंद्र सिंह यादव को निष्कासित करने वाला लेटर निकला फर्जी, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज