अयोध्या : गोवंशों की धरपकड़ का अभियान ठप, सांड के हमले में बुजुर्ग घायल
हैदरगंज/ अयोध्या, अमृत विचार। क्षेत्र में गोवंशों की धरपकड़ का अभियान हवा हवाई साबित हुआ है, जिसके चलते बिगड़ैल आवारा सांड ने कई लोगों को मारकर लहुलुहान कर दिया है, जिसमें महीनों पहले एक बुजुर्ग की मौत भी हो चुकी है।
थाना क्षेत्र हैदरगंज की ग्राम पंचायत जाना बाजार व पछियाना में इस समय झुंड के झुंड छुट्टा गोवंश सड़कों पर गांव में टहलते हुए देखे जा सकते हैं। 4 माह पहले जाना बाजार के मनियारपुर निवासी एक वृद्ध को गोवंश सांड ने मारकर घायल कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई थी।
रविवार की देर शाम जाना मजरे मिसरसिया जागेश्वर यादव 90 वर्षीय बुजुर्ग जो डंडे के सहारे गांव की बाग की तरफ टहलने निकले थे। इसी दौरान सांड ने हमला कर दिया। गुहार लगाने पर ग्रामीणों ने पहुंचकर उनकी जान बचाई। इसी तरह इसी गांव की निवासिनी रिंकी यादव को भी मार कर घायल कर दिया था। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर अर्जुन यादव सहित कई लोगों ने की है। पशु चिकित्साधिकारी डॉ लालमनि प्रसाद ने बताया अभियान के तहत पकड़कर गौशाला भेजा गया था। वहीं क्षमता से अधिक जानवर बने गौशाला में मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें -अमेठी : किसान के खेत को स्कूल संचालक ने बनाया कूड़ेदान, मना करने पर दी धमकी
