बरेली: रहने के लिए दी जमीन अब जमा लिया उसी पर कब्जा, जमीन पर दबंग करने लगे निर्माण, लगाई डीएम से गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार। पहले रहने के लिए दी जमीन अब जमा लिया उसी पर कब्जा। यह मामला  कैन्ट थाने का है। परगवा गांव निवासी मोहम्मद अली ने अपनी पुश्तैनी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि गांव के ही मां और उसका बेटा जमीन पर कब्जा करने की नीयत से निर्माण करा रहे हैं। सोमवार को पीड़ित ने जिलाधिकारी से दबंगों द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण को रुकवाने की गुहार लगाई है।

WhatsApp Image 2023-05-22 at 11.49.34

ये भी पढ़ें - बरेली: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने की समीक्षा बैठक 

परगवा निवासी हामिद मियां ने बताया कि गांव में उसकी 150 गज पुश्तैनी जमीन है। कुछ समय पहले अपने रहने के लिए एक दूसरा मकान बनवा लिए हैं। पीड़ित ने बताया कि इस बीच गांव के ही रहने वाली महिला और उसका बेटा कब्जा करने की नीयत से उसकी पुश्तैनी जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कराना शुरू कर दिया है। 

बताया कि हम हामीद अली, वाजीद अली अगबर अली और हसनैन आली पांच भाई हैं और लगभग 40 वर्षों से दिल्ली रहकर मजदूरी आदि का कार्य करते हैं। वह दो-चार वर्षों में गांव आया-जाया करते हैं। बताया कि जब हमें पता चला कि हमारे जमीन पर निर्माण कराया जा रहा है तो तीन भाईयों के साथ गांव पहुंच गए। उसने यह भी बताया कि करीब 10 वर्षों पहले महिला के पति हमारी राय से कच्चा निर्माण करा कर रह रहे थे।

इसी बीच महिला के पति का देहांत हो गया। बताया कि 19 मई को उसने निर्माण कार्य रोकवाने के लिए पुलिस को सूचना दी। मौके पर कैंट पुलिस ने पहुंचकर निर्माण कार्य बंद करा दिया, लेकिन दबंग फिर से निर्माण कराने लगे हैं। जब हामिद ने इसका विरोध किया तो दबंग उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गए। अपनी जमीन दूसरे के हाथ जाता देख वह सोमवार को अपने भाईयों  के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अवैध निर्माण कार्य को  रुकवाने की गुहार लगाई है।

मामला हमारे पास आया था। पीड़ित करीब 40 वर्षों से गांव नहीं रहते है। दूसरा पक्ष लंबे समय से उस जमीन पर रह रहा है। मामला तहसील का है और वहीं से साफ हो पाएगा कि जमीन किसकी है। - बलबीर सिंह, थाना प्रभारी कैंट

ये भी पढ़ें - बरेली: शादी का मंडप छोड़ दूल्हा फरार, दुल्हन ने पीछा कर बस में दबोचा

संबंधित समाचार