मुरादाबाद : बरात में डांस करने को लेकर साले-बहनोई में मारपीट, कार में भी तोड़फोड़

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पाकबड़ा (मुरादाबाद), अमृत विचार। गांव भांडरा में बरात में डांस करने को लेकर साले-बहनोई में मारपीट हो गई। लोगों ने बीच बचाव कर दिया। इसके बाद बहनोई एवं उनके बच्चों ने कार में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान कुछ लोगों के चोटें भी आईं। मौके पर पहुंची पुलिस सभी को थाने ले आई।

थाना क्षेत्र के गांव भांडरा में रविवार रात रमेश की बेटी की शादी थी। उसकी बरात सेहल गांव थाना भोजपुर से आई थी। इसमें डीजे पर डांस को लेकर साले-बहनोई एवं उनके बच्चों में विवाद हो गया। कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को शांत करा दिया। लेकिन, कुछ देर बाद जैसे ही रमेश के साले गांव रतनपुर अमरोहा निवासी तेजपाल गांव से निकल रहे थे। तभी रमेश के भाई एवं भतीजे अभिषेक सिंह, परम सिंह, यादराम ने कार के शीशे तोड़ दिए। सुरेंद्र निवासी रतनपुर की ओर से तहरीर दी गई।

 थाना प्रभारी मोहित कुमार चौधरी ने बताया कि बरात में डीजे पर डांस को लेकर आपस में दो रिश्तेदारों में झगड़ा हो गया था। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ केस पंजीकृत कर आगे कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : नाले में पड़ा मिला युवक का शव, पानी में डूबने से हुई मौत, शिनाख्त नहीं

संबंधित समाचार