मुरादाबाद : प्रशिक्षण में लापरवाही करने वाली संस्थाओं के खिलाफ होगी कार्रवाई, बैठक में सीडीओ ने दी चेतावनी

जनपद में 4500 अभ्यर्थियों को व्यावसायिक शिक्षा का दिया जाना है प्रशिक्षण, बैठक में सीडीओ ने दी चेतावनी, पांच संस्थाओं को कार्य में तेजी आने के निर्देश

मुरादाबाद : प्रशिक्षण में लापरवाही करने वाली संस्थाओं के खिलाफ होगी कार्रवाई, बैठक में सीडीओ ने दी चेतावनी

मुरादाबाद,अमृत विचार। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ने एक माह पहले व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास योजना को लेकर प्रशिक्षण के निर्देश दिए थे। लेकिन, 16 ट्रेनिंग संस्थाओं ने प्रशिक्षण आरंभ नहीं कराया। इस पर सीडीओ ने नाराजगी जाहिर कर एफआईआर दर्ज की चेतावनी दी है। कुछ संस्थाओं द्वारा दिए गए प्रशिक्षण की समीक्षा में कार्य संतोषजनक नहीं मिला। उन्हें कार्य तेजी में लाने के निर्देश दिए हैं।

जनपद में 21 संस्थाओं की ओर से व्यावसायिक शिक्षा का 4500 अभ्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाना है। इसकी अवधि के विषय अनुसार तय होनी थी। एक माह बाद प्रशिक्षण पूर्ण रूप शुरू नहीं हो पाया। 18 से 35 उम्र के हेल्थ केयर, इलेक्ट्रिशियन, टेक्नीशियन, सिलाई कढ़ाई, बुनाई, समेत छह विषय का प्रशिक्षण देना है। प्रत्येक संस्था पर 108 अभ्यर्थियों की जिम्मेदारी है। इसे लेकर मुख्य विकास अधिकारी सुमित कुमार यादव ने सोमवार को विकास भवन में योजना से संबंधित अधिकारियों के साथ कार्य की समीक्षा की। इसमें पांच ट्रेनिंग संस्थाओं ने प्रशिक्षण कराया। लेकिन, संतोषजनक न होने पर सीडीओ ने नाराजगी जताई। अब तक प्रशिक्षण शुरू न करने वाली 16 ट्रेनिंग संस्थाएं, फ्यूजन ई-सिस्टम , फ्यूचर सेप स्किल प्राइवेट लिमिटेड, कल्पना एजुकेशन सोसायटी, दक्ष एकेडमी, नारायण एजुकेशन सोसायटी, मेधावी फाउंडेशन को एफआईआर की चेतावनी दी।

जिला समन्वयक मनोज सिंह ने बताया कि 2023-24 में चार राजकीय इंटर कॉलेज, जिला कारागार, बाल सुधार ग्रह समेत अन्य प्रशिक्षण केंद्रों की ओर कैम्प लगाकर प्रशिक्षण दिया जाना है। इसके लिए 15 दिन में 100 प्रतिशत पंजीकरण कराया जाए। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला जेलर, जिला सेवायोजन अधिकारी व सुमित विश्नोई, मैनेजर, कौशल विकास मिशन उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बिस्तर पर पड़ा मिला विवाहिता का शव, दहेज हत्या का आरोप...आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज