मुरादाबाद : बिस्तर पर पड़ा मिला विवाहिता का शव, दहेज हत्या का आरोप...आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

पति व ससुर गिरफ्तार, आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, तगाला गांव की घटना

मुरादाबाद : बिस्तर पर पड़ा मिला विवाहिता का शव, दहेज हत्या का आरोप...आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद,अमृत विचार। डिलारी क्षेत्र के गांव तगाला में विवाहिता का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। मायके वालों ने पति व ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।

भोजपुर थाना क्षेत्र के अवबाकरपुर निवासी सुदेश कुमार ने चार साल पहले अपनी बड़ी बेटी अनु की शादी गांव तगाला के रहने वाले कमल सिंह के साथ की थी। दहेज में बाइक व अन्य सामान भी दिया था। एक साल बाद डिबिया से लगी आग में झुलसे से उसकी मौत हो गई थी। अनु की एक साल की बच्ची थी। इसका ख्याल रखने के लिए सुदेश ने अपनी बेटी मनु से कमल की शादी करा दी थी।

आरोप है कि कमल सिंह व ससुराल वाले दहेज में बाइक व एक लाख की मांग करने लगे। आरोपियों ने मनु को प्रताड़ित किया। कई बार उसे मारा पीटा। रविवार शाम विवाहिता के पति के पड़ोसी ने सुदेश को फोन कॉल करके बताया कि तुम्हारी बेटी की मौत हो चुकी है। सूचना के बाद बेटी की ससुराल पहुंचे मायके वाले देखा तो मनु का शव बिस्तर पर पड़ा था। छत के कुंडे पर उसका दुपट्टा लटका था। मायके वालों की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची।

पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर घटना स्थल की जांच भी कराई और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने पति कमल व ससुर अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति कमल, ससुर अमर सिंह, देवर राजा, चचेरा ससुर, जबर सिंह, नंदोई देवेंद्र सिंह, नंद रूबी और मौसेरे ससुर चेतराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

बड़ी बेटी को भी जलाकर मारने का आरोप
मुरादाबाद। सुदेश कुमार का आरोप है कि बड़ी बेटी को भी ससुराल वालों ने जलाकर मारा था। उनकी बेटी अनु ने बेटी को जन्म दिया तो ससुराल वाले खुश नहीं हुए थे। इसके बाद अनु की मौत हुई थी। आरोप है कि अनु को भी जलाकर मारा गया था।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बरात में डांस करने को लेकर साले-बहनोई में मारपीट, कार में भी तोड़फोड़

 

ताजा समाचार

मुरादाबाद : बढ़ रहा साइबर अपराध, ठग खंगाल रहे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की आईडी...इन देशों से आ रही हैं कॉल
पीलीभीत: अवैध खनन छिपाने को कर दी थी जुताई, नायब तहसीलदार पर हमले के बाद सख्ती, खेत स्वामी पर भी होगी कार्रवाई
अमेठी: कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में की गई तोड़फोड़, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
50 रुपये में मिलेगा आपको PVC आधार कार्ड, ऐसे करना होगा अप्लाई, इमरजेंसी में आएगा बड़ा काम
लखीमपुर-खीरी: वेतन न मिलने पर हड़ताल पर जिला अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, अस्पताल परिसर में प्रदर्शन 
पीलीभीत: एक्शन में स्वास्थ्य महकमा...न्यू श्रीधनवंतरी चिकित्सालय का लाइसेंस निलंबित, CMO की कार्रवाई से मचा हड़कंप