लखनऊ : बैंक के वरिष्ठ प्रबन्धक पर गबन का आरोप, बैंक के जीएल खाते से की 19.26 लाख की हेरा-फेरी

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । आशियाना थाने में इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक अखिलेश मिश्र ने वरिष्ठ प्रबन्धक सर्वेश दुबे के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। वरिष्ठ प्रबन्धक हेराफेरी कर बैंक के जीएल खाते 19.26 लाख रुपये निकालने का आरोप है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

आशियाना प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि बंगला बाजार स्थित इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक अखिलेश मिश्र की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उनका आरोप है कि बैंक के वरिष्ठ प्रबन्धक सर्वेश दुबे ने अपने पद का गलत इस्तेमाल कर कूटरचित दस्तावेज के आधार पर बैंक के जीएल खाते से 19.26 लाख रुपये निकाल लिए गए। गड़बड़ी मिलने पर वरिष्ठ प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा लेकिन वह जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद सर्वेश दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की गहनता से जांच विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : मंदिर के दान पात्र से 20 हजार की नगदी हुई चोरी, राजधानी में चोरों का आतंक लगातार जारी

संबंधित समाचार