जयपुर जिले के 10 लाख से ज्यादा परिवारों को जारी हुए 40 लाख से ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड

जयपुर जिले के 10 लाख से ज्यादा परिवारों को जारी हुए 40 लाख से ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड

जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत शिविर में महज 29 दिनों में जयपुर जिले के 10 लाख से ज्यादा परिवारों को 40 लाख से ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल को शुरू हुए थे जिसके बाद सोमवार तक कुल 40 लाख 20 हजार 495 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। 

मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 5 लाख 86 हजार 70, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 7 लाख 78 हजार 137, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 7 लाख 78 हजार 137, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 63 हजार 268, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 6 लाख 81 हजार 112 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं। 

वहीं, महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 4 लाख 12 हजार 652, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2 लाख 16 हजार 454, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 3 लाख 10 हजार 943, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 1 लाख 69 हजार 51, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 24 हजार 671 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। 

ये भी पढे़ं- शरद पवार का बड़ा बयान- मैं तो चुनाव ही नहीं लड़ रहा तो प्रधानमंत्री बनने की बात कहां? जानें क्या कहाृ