रामपुर : 2000 के नोट बदलने के पहले दिन नहीं उमड़ी लोगों की भीड़, बैंकों में दिखा ऐसा नजारा

30 सितंबर तक बदले जा सकते हैं 2000 रुपये के नोट

रामपुर : 2000 के नोट बदलने के पहले दिन नहीं उमड़ी लोगों की भीड़, बैंकों में दिखा ऐसा नजारा

रामपुर, अमृत विचार। पहले दिन यानि 23 मई को 2000 रुपये के नोट बदलवाने के लिए लोगों की भीड़ नहीं उमड़ी। कुछ महिलाएं 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए बैंकों में पहुंचीं। भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा की शाखा प्रबंधक स्वाति अग्रवाल ने बताया कि 2000 रुपये का नोट बदलवाए जाने के लिए भीड़ उमड़ सकती है इसके लिए अलग काउंटर और पुलिस का इंतजाम किया गया था लेकिन, नोट बदलवाए जाने के लिए भीड़ नहीं उमड़ी। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर तक 2000 रुपये के नोट बिना किसी आईडी प्रूफ के किसी भी बैंक से बदले जा सकते हैं। 

बैंक अधिकारियों ने बताया कि 2000 रुपये का नोट 30 सितंबर तक जमा किया जा सकता है इसके लिए किसी आईडी प्रूफ या फार्म भरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें गरम हैं इस पर लोग ध्यान नहीं दें। यह नोट बंदी नहीं है बल्कि नोट बदलना है इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने पर्याप्त समय दिया है। बताया कि बैंक में खाता नहीं होने पर भी 2000 हजार रुपये के 10 नोट बदले जा सकते हैं।  सिविल लाइंस स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा और एसबीआई की मुख्य शाखा में कैश चेस्ट है। राष्ट्रीयकृत बैंकों में जमा 2000 रुपये के नोट कैश चेस्ट में जमा होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने वर्ष 2018-19 में 2000 के नोटों की छपाई बंद कर दी थी। 

उन्होंने बताया कि देश की अर्थव्यवस्था की जरूरतों को पूरा करने के लिए दो हजार रुपये का नोट जारी किया गया था। बताया कि वर्ष 2023 में दो हजार रुपये 3.62 लाख करोड़ रुपये प्रचलन में हैं। जोकि, 30 सितंबर तक वैद्य मुद्रा बने रहेंगे। जिन लोगों का खाता बैंक में नहीं है वे लोग भी किसी भी बैंक से एक बार में दो हजार रुपये के 10 नोट बदल सकते हैं। कैश आफीसर बताते हैं कि वर्ष 2016-17 से वर्ष 2021-22 तक की रिपोर्टस बताती हैं कि 2016 से वर्ष 2023 तक 500 और 2000 रुपये के 6.849 करोड़  नोट छापे गए थे। उनमें से 1.849 करोड़ करंसी नोट सर्कुलेशन से गायब हैं। गायब नोटों में वे नोट शामिल नहीं हैं जो खराब हो जाने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नष्ट किए जा चुके हैं। 

बैंक ऑफ बड़ौदा की कैश चेस्ट में जमा हुए 45 लाख रुपये
सिविल लाइंस स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की कैश चेस्ट में 2000 रुपये के 45 लाख रुपये जमा हुए है। बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्य शाखा के यूनिवर्सल टेलर मंजूर मियां ने बताया कि 23 मई को कैश चेस्ट में 2000 रुपये के नोट से 45 लाख रुपये जमा हुए हैं। उन्होंने बताया कि बैंक में उम्मीद के मुताबिक लोगों की भीड़ नहीं उमड़ी। हालांकि, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे।   

बैंकों में 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए पहुंची महिलाएं
मंगलवार को बैंकों में कुछ महिलाएं 2000 रुपये के नोट बदलवाने के लिए पहुंची। स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में नोट बदलवाए जाने के लिए अलग से काउंटर बनाया गया था। इसके अलावा पुलिस का बंदोबस्त भी किया गया था लेकिन, भीड़ नहीं लगी। चार-छह महिलाएं 2000 हजार रुपये के नोट बदलवाए जाने के लिए आईं थीं। 

बैंक में 2000 रुपये के नोट बदलवाए जाने के लिए भीड़ उमड़ेगी इस कयास से अलग काउंटर बनवा दिया गया था। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था कराई गई थी लेकिन, शाखा में नोट बदलने के लिए अनुमान के मुताबिक भीड़ नहीं आई। शाखा में आम दिनों के मुताबिक ही कार्य हुआ। 
स्वाति अग्रवाल, मुख्य शाखा प्रबंधक,  भारतीय स्टेट बैंक

ये भी पढ़ें:- रामपुर: आजम खान के भड़काऊ भाषण मामले में कोर्ट नही पहुंचे गवाह, अब इस दिन होगी सुनवाई