Tanakpur News : एमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम डायल 112 पर मिलेगी इमरजेंसी सुविधायें, महिला उत्पीड़न संबंधी शिकायत भी होगी दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

टनकपुर, अमृत विचार। जन सामान्य को विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "एमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम डायल 112" के अंतर्गत विभिन्न आपातकालीन नंबर पुलिस सेवा 100, फायर 101, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 को डायल 112 सेवा में एकत्रित किया गया है। 

पुलिस उपमहानिरीक्षक ईआरएसएस सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने जानकरी देते हुए बताया कि अब लोग सिर्फ तीन डिजिट यानी 112 डायल करके किसी भी इमरजेंसी सुविधा का लाभ ले सकते हैं। 112 नंबर डायल करके लोग फायर ब्रिगेड, पुलिस, मेडिकल अन्य आदि की सुविधा ऑन द स्पॉट ले सकते हैं। इस नंबर पर केवल घटना की शिकायत दर्ज नहीं होगी बल्कि फायर स्टेशन एंबुलेंस की उपलब्धता से लेकर महिला उत्पीड़न संबंधी शिकायत पर भी यह नंबर डायल किया जा सकता है यह नंबर एक मास्टर नंबर का कार्य करेगा।

देखें VIDEO : हल्द्वानी: नवनियुक्त सीएफओ ने जिले का संभाला कार्यभार, गिनाईं प्राथमिकताएं

संबंधित समाचार