काशीपुर: परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाकर कोतवाली घेरी 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

काशीपुर, अमृत विचार। लापता होने के दो दिन बाद मोटर मैकेनिक का शव मिलने के मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। लोगों ने कोतवाली का घेराव कर युवती व उसके भाई पर कार्रवाई की मांग की। 

सोमवार को कुमाऊं कॉलोनी के पास स्थित रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव मिला था। तब पुलिस ने शव की शिनाख्त रवि (21) पुत्र स्वराज सिंह निवासी कुमाऊं कॉलोनी के रूप में की। मृतक के भाई सन्नी ने बताया कि रवि शनिवार को घर से निकला था। वह शाम को किसी से फोन पर बात कर रहा था, जिसके बाद उसने फोन जमीन पर पटक दिया और घर से कहीं चला गया।

पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज की थी। पुलिस ने युवक के ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या की आशंका जताई है। मंगलवार को रवि के परिजन व क्षेत्र के लोग कोतवाली पहुंचे। उन्होंने एसएसआई प्रदीप मिश्रा का घेराव किया, जहां उन्होंने एक युवती व उसके भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। मामले में सीओ वंदना वर्मा ने भी बताया कि विवेचना की जा रही है। मृतक के फोन का सीडीआर निकाला जा रहा है। 

 

संबंधित समाचार