31 मई को आजमगढ़ आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तैयारियों में जुटा प्रशासन
आजमगढ़, अमृत विचार। जिले के अतरौलिया थाने के भैरोपुर गांव में 31 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक पंकज सिंह के आने की सूचना पर प्रशासन तैयारी में जुट गया है। मिली जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री अपने दामाद राजीव सिंह के घर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 1990 में राजनाथ सिंह विपक्ष के नेता थे। उस समय प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी प्रदेश के मुख्य मंत्री मुलायम सिंह यादव थे। उसी समय भैरोपुर गांव में उन्होंने अपनी बेटी गुड़िया की शादी राजीव सिंह से कर दी। राजनाथ सिंह के दामाद कनाडा में इंजीनियर हैं। राजीव सिंह की माता गुलाबी देवी का निधन 18 मई को हो गया है। इस सूचना पर रक्षा मंत्री अपनी बेटी के घर 31 मई को आने वाले हैं ।
ये भी पढ़ें -रायबरेली : सड़क हादसे में युवक की मौत, पांच साल के बेटे को ननिहाल छोड़कर आ रहा था वापिस
