Rudrapur News : बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा में दोस्त की जगह पेपर देने पर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष राजनीति विज्ञान की परीक्षा में दोस्त की जगह पेपर देने पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

एसबीएस महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. कमल किशोर पांडेय ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि महाविद्यालय में पिछले कुछ दिनों से परीक्षाएं संचालित हो रही हैं। मंगलवार को दूसरी पाली में एक बजे से चार बजे तक बीए द्वितीय वर्ष की राजनीति विज्ञान की परीक्षा हो रही थी। 

जिसमें छात्र रोल नंबर 2003010188 राजनीति विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र के विद्यार्थी कमल सिंह सामंत निवासी स्पोटर्स हॉस्टल रुद्रपुर के छात्र को परीक्षा देनी थी। लेकिन, कमल के स्थान पर उसके दोस्त ललित सिंह गढ़िया ने फर्जी तरीके से प्रवेश पत्र बनाया और कमल के स्थान पर खुद परीक्षा देनी शुरू कर दी।

इस दौरान परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज पांडेय को संदेह हुआ तो परीक्षा नियंत्रक ने छात्र को पकड़ लिया और सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। प्राचार्य ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर दोनों आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने दोनों छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

यह भी पढ़ें- Khatima News : अवैध खनन पर पुलिस का एक्शन, 6 ट्रैक्टर-ट्रालियां पकड़ीं

संबंधित समाचार