Khatima News : अवैध खनन पर पुलिस का एक्शन, 6 ट्रैक्टर-ट्रालियां पकड़ीं

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

खटीमा, अमृत विचार। खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने विगराबाग क्षेत्र से खनन में लिप्त छह ट्रैक्टर-ट्रालियां पकड़ीं। उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

बताते चलें कि पिछले कई दिनों से मिट्टी का अवैध खनन तेजी से चल रहा है। जिसको रोकने में प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ है। अवैध मिट्टी खनन से जहां एक ओर सरकार को लाखों का चूना लगाया जा रहा है। वहीं अवैध खनन के कारोबारी मिट्टी की किल्लत बताकर जरूरतमंदों को दोगुने दामों पर मिट्टी बेच रहे हैं। 

सीओ सिंह द्वारा आज अवैध खनन में लिप्त पकड़ी गई आधा दर्जन ट्रैक्टर-ट्रालियों की आम जनता में भी चर्चा है। बता दें कि विकासखंड के कई क्षेत्रों में अवैध खनन लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें- Kashipur News : अवैध शराब के साथ पुलिस ने चार शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार