मुरादाबाद: जुगाड़ वाहन व अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई, यातायात पुलिस ने चलाया अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर की सड़कों पर दौड़ रहे जुगाड़ वाहन व अवैध ई-रिक्शाओं के खिलाफ संभागीय परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया। जिसमें ऐसे वाहनों को को जब्त किया गया।

बुधवार को संभागीय परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन के बाहर और संभल फाटक पर अवैध ई-रिक्शा और जुगाड़ वाहन की चेकिंग की गई। अभियान से आटो, ई-रिक्शा व अन्य वाहन चालकों में हड़कप मच गया। इस अभियान में 18 जुगाड़ वाहन और 22 अवैध ई-रिक्शा जब्त किए गए। 

इस मौके पर एआरटीओ प्रवर्तन आरके सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन अनिल कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन आनंद निर्मल, यातायात निरीक्षक ऋषिगोपाल, यातायात निरीक्षक अनुराधा व सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य कपिल रस्तोगी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: पाकबड़ा में अवैध निर्माण पर चला एमडीए का बुलडोजर

संबंधित समाचार