बस्ती : गौतमबुद्धनगर में आयोजित किया गया कार्यक्रम, शामिल हुए प्रदेश भर के 111 नवाचारी शिक्षक

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बस्ती । उत्तर प्रदेश के 111 नवाचारी शिक्षकों के शिक्षण अधिगम प्रयोग को सम्मिलित करते हुए उन्हें पुरस्कृत करके प्रमाणपत्र दिया गया। इनमें बस्ती के संतोष कुमार शुक्ल, हरि कृष्ण उपाध्याय, अभिषेक त्रिपाठी और दीपक चौधरी पुरस्कृत किए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन जीएल बजाज इंस्टीट्यूट गौतमबुद्ध नगर के सभागार में मंगलवार को किया गया।

यहां बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा शिक्षण अधिगम प्रयोग पर आधारित पुस्तक नैपुण्य का विमोचन उप शिक्षा निदेशक राज सिंह यादव के द्वारा क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. राजीव कुमार गुप्ता, पूसा के वैज्ञानिक डॉ. चंद्रभान सिंह, जेएनयू दिल्ली के अमिताभ सिंह और तमाम अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। पुरस्कृत किए गए शिक्षक हर्रैया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार शुक्ल, रामनगर ब्लाक के छितिरगावां के सहायक अध्यापक हरि कृष्ण उपाध्याय, दुबौलिया ब्लाक के देवारागंगबरार के सहायक अध्यापक अभिषेक त्रिपाठी और दुबौलिया ब्लाक के डिंगरापुर के सहायक अध्यापक दीपक चौधरी ने बताया कि अतिथियों द्वारा पुस्तक की सराहना करते हुए कहा गया कि बेसिक के शिक्षकों द्वारा इस किताब का लिखा जाना वास्तव में बेहद सुखद है, और निश्चित रूप से यह किताब ना सिर्फ बेसिक के अध्यापकों और छात्रों को लाभ पहुंचाएगी बल्कि अन्य प्रदेश के शिक्षकों को भी लाभान्वित करेगी। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से जोड़े गए शिक्षकों के साथ मिलकर यह किताब लिखा जाना तथा इस किताब का बेसिक के शिक्षकों के लिए निशुल्क उपलब्ध कराया जाना अपने आप में एक अनोखी पहल है। नैपुण्य जैसी पुस्तक लिखा जाना, छात्रों, शिक्षकों का आईसीटी में क्षमता संवर्धन करना सराहनीय कदम है। आईसीटी प्रशिक्षण के माध्यम से जिन छात्रों ने वीडियो बनाना सीखा और कई प्रकार के प्रयोग से अपना ज्ञानवर्द्धन किया वह भी अपने आप में एक अनूठा प्रयास है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : एकेटीयू में एमबीए और फार्मेसी के छात्रों को तनाव प्रबंधन व संचार कौशल का दिया प्रशिक्षण

संबंधित समाचार