आगरा में भ्रष्‍टाचार को लेकर इंजीनियर को नोडल प्रभार से हटाया गया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आगरा। आगरा स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोपी अधिशासी अभियंता आरके सिंह को नोडल प्रभार से हटा दिया गया। बता दें कि इस मामले को लेकर छावनी विधायक डॉ जीएस धर्मेश ने आर के सिंह के खिलाफ लोकायुक्त जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी को लिखी थी चिट्ठी।

आगरा से कमीशनखोरी करके पटना में बनवा रहे है शॉपिंग मॉल। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का नोडल अधिकारी चीफ इंजीनियर बी एल गुप्ता को बनाया गया। अभी हाल ही में अपर नगर आयुक्त द्वारा आर के सिंह पर भरष्टाचार के लगे आरोपों पर दी गई क्लीन चिट को विधायक छावनी ने पूरी तरह नकार दिया था। जल्द ही विधायक छावनी इस बाबत मुख्यमंत्री से फिर करेंगे मुलाकात।

यह भी पढ़ें:-हमें यहां से निकाल लो, हम यहां सुरक्षित नहीं हैं, हमारे पापा... नाबालिग बेटियों ने फोन पर बताई आपबीती तो सकते में आ गई पुलिस

 

संबंधित समाचार