अयोध्या : दर्शन पूजन कर वापस लखनऊ जा रहे दो बाइक सवार सड़क हादसे में घायल, ट्रामा सेंटर रेफर 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या,अमृत विचार। राजधानी लखनऊ निवासी बाइक सवार दो लोग हाईवे पर रौनाही थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गए। दोनों की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उनको लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया है।

बताया गया कि लखनऊ के बालू अड्डा निवासी 45 वर्षीय तुर्री चेतन और इंदिरा नगर के तकरोही क्षेत्र निवासी 28 वर्षीय सुब्रत पाठक पुत्र विजय बुधवार को दर्शन पूजन के लिए राम नगरी अयोध्या आए थे। दर्शन पूजन के बाद दोनों बाइक से वापस लखनऊ जा रहे थे कि हाईवे पर रौनाही थाना क्षेत्र में किसी वाहन ने इनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उधर से गुजर रहे किसी ने माजरा देखा तो मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल पहुंचाया  और फिर हालत गंभीर होने के चलते रेफर होकर जिला अस्पताल आए। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सड़क हादसे में घायल 2 लोगों को सीएससी सोहावल से रेफर कर जिला अस्पताल लाया गया था। हालत गंभीर होने के चलते इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर आशुतोष प्रताप सिंह ने दोनों को बुधवार रात में ही लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें -गोरखपुर : रेलकर्मी की गला रेतकर हत्या, पत्नी समेत 15 लोग हिरासत में

संबंधित समाचार