kashipur News : संपत्ति विवाद में देवर सहित तीन पर मारपीट का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
काशीपुर, अमृत विचार। संपत्ति विवाद को लेकर महिला ने देवर सहित तीन लोगों पर धमकी व मारपीट का आरोप लगाया। मोहल्ला अल्ली खां निवासी साबरी बेगम ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसके देवर अब्दुल रशीद ने उनके परिवार के खिलाफ न्यायालय में केस दायर किया है।
आरोप है कि 13 मई को दोपहर 12 बजे रशीद की पत्नी आयशा परवीन व उनका पुत्र सुभान व दो अन्य लोग उसके घर में घुस गए। वह झगड़ा कर गाली गलौज करने लगे। विरोध पर वह मारपीट पर उतारू हो गए।
इस दौरान आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें कर अभद्रता की। पीड़िता ने आरोपी सुभान पर चाकू से हमला करने का आरोप भी लगाया। पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Rudrapur News : हथियारों के सौदागर को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में पिस्टल-रिवाल्वर सहित अवैध तमंचे बरामद
