बदायूं: ककराला कांड के एक और आरोपी पर लगी रासुका
बदायूं, अमृत विचार। ककराला कांड के एक और आरोपी के खिलाफ रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। रासुका के आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी है। जिले में पहली बार इतने बड़े स्तर पर आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई है।
थाना अलापुर पुलिस 9 दिसंबर को कस्बा ककराना में वाहनों को चेक कर रही थी। लोगों ने विरोध किया और प्राथमिक विद्यालय के सामने के समाने जाम लगाया था। पुलिस ने समझाने के बाद लोगों ने पथराव शुरू कर दिया था। जिससे पुलिसकर्मी घायल हुए थे और उनकी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं। पुलिस ने 28 नामजद और 300 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने 65 आरोपियों को भेज दिया है और 60 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।
ककराला कांड के पांच आरोपियों समेत 11 लोगों के खिलाफ रासुका और पांच के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई हो चुकी है। अलापुर पुलिस ने गुरुवार को कस्बा ककराला के वार्ड 18 निवासी जहांगीर पुत्र दुर्रानी के खिलाफ भी रासुका की कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। फरार चल रहे आरोपियों की तलाश की जा रही है। थाना अलापुर के प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि कुछ और आरोपियों के खिलाफ रासुका के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। वहीं फरार चल रहे आरोपियों की तलाश भी की जा रही है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढे़ं- बदायूं: बरेली से चोरी की गई थी कार, ईंधन खत्म होने पर छोड़कर भागे चोर
