मुरादाबाद : पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित होगा आंबेडकर पार्क, खर्च होंगे चार करोड़  

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

शहर के विकास में लगेंगे चार चांद, आशियाना योजना में 10 एकड़ भूमि पर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण विकास भवन के निकट आशियाना योजना में लगभग 10 एकड़ भूमि पर सभी सुविधाओं से सुसज्जित पार्क स्थापित करेगा। यह प्राधिकरण की बहुप्रतीक्षित महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में प्रमुख है। इसके अन्तर्गत शहर के इस पॉश एरिया में पार्क विकसित होगा।

आधुनिक सुविधाओं से युक्त कर इसे नागरिकों को सौंपा जाएगा। जिसमें लोग व्यस्थित तरीके से टहल सकेंगे। जबकि, बच्चों के खेलने के लिए झूले और अन्य खिलौने आदि लगेंगे। आंबेडकर पार्क को प्राधिकरण की आशियाना योजना के प्रयोजन से किया गया था। जिस पर अभी तक आम व अमरूद के बगीचे थे। यहां आम जनता के लिए पहुंचना आसान नहीं था। आशियाना योजना नगर निगम को हैंडओवर की गई, लेकिन पार्क अविकसित रहा। अब नये सिरे से इसे जनोपयोगी बनाया जाएगा।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार ने बताया कि शहर के इस पॉश एरिया में कोई बड़ा पार्क अथवा खुला स्थान नहीं है। जहां पर जन सामान्य स्वास्थ्य लाभ ले सके। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में स्थानीय निवासी सड़कों पर चहलकदमी और व्यायाम करते दिखते हैं। स्वच्छ पर्यावरण के साथ ही इस पार्क को आक्सीजन पावर हाउस के रूप में सुसज्जित किया जाएगा। यह शहर के विकास में चार चांद लगाएगा।

यह रहेगी सुविधा
  • पार्क का विकास बच्चों, युवाओं, महिलाओं तथा वृद्धजनों की आवश्यकताओं को देखते हुए किया जाएगा
  • 900 मीटर लंबा, 4.5 मीटर चौड़ा एवं लगभग 600 मीटर लंबा 3.0 मीटर चौड़ा पक्का इंटरलॉकिंग वॉकिंग पथ और उसके समानांतर 1.5 मीटर चौड़ा कच्चा रनिंग पाथ बनेगा
  •  एंट्री पर भव्य द्वार, वाहन पार्किंग की सुविधा, पिज्जा एवं फूड कियोस्क होंगे, यहां आर्गेनिक खाद्य एवं पेय पदार्थ मिलेंगे
  •  बच्चों के लिए अलग से प्लेइंग एरिया बनाकर आकर्षक झूले लगाए जाएंगे
  •  लगभग 400 वर्ग मीटर में मुक्ताकाशी मंच (ओपन एयर थिएटर) का निर्माण होगा
  • आकर्षक फव्वारों, जलीय संरचनाओं तथा सुंदर फीचर्स के साथ पार्क को सजाया जाएगा
  •  योग साधकों के लिए अलग लॉन की व्यवस्था
  • सैलानियों के लिए सेल्फी प्वाइंट, बैठने के लिए चार गजीबों की व्यवस्था
  •  जनसुविधा के लिए दो टॉयलेट काम्प्लेक्स
  •  मचान जैसे बैठने के स्थलों का विकास
  • बिना किसी पेड़ को नुकसान पहुंचाए घनी अमराई में समस्त अवस्थापना सुविधाएं विकसित की जाएंगी
  • पार्क को मौसमी फूलों तथा मखमली घास से सुसज्जित किया जाएगा
  •  24 घंटे रोशनी के लिए हाईमास्ट लाइट, सुंदरता के लिए विक्टोरियन लाइट तथा बोलार्ड लाइटिंग का प्रावधान रहेगा
  • सैलानियों की सुरक्षा के लिए महिला और पुरुष गार्ड की तैनाती
  • पार्क का संचालन रेवन्यू मॉडल पर किया जाएगा, जिससे पार्क से होने वाली आय से यहां के रखरखाव कार्य कराए जाएंगे
  • पार्क अपने पूर्ण क्षमता पर शहर के ऑक्सीजन पावरहाउस के रूप में कार्य करेगा

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: मंडल को मिली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, पांच स्टेशनों पर रुकेगी

 

संबंधित समाचार