हरदोई: बैंक के कर्ज में डूबे अधेड़ ने पेड़ से फंदा लगा कर दी जान

हरदोई: बैंक के कर्ज में डूबे अधेड़ ने पेड़ से फंदा लगा कर दी जान

हरदोई। बैंक के कर्ज के नीचे दबे अधेड़ ने गमछे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।मामला बघौली थाने के मरेउरा गांव का बताया गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि मरेउरा 58 वर्षीय शिव बक्श सिंह पुत्र गुरबक्श सिंह शुक्रवार की सुबह लगभग 7 बजे शौच के लिए घर से निकला। 

उसके काफी देर तक जब वापस नहीं लौटा तो घर वाले तलाशने लगे। इसी दौरान गांव के पूरब उसी के खेत में खड़े यूकेलिप्टस में गमछे से लटकता हुआ उसका शव देखा गया। इसका पता होते ही वहां कोहराम मच गया। फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों को सूचना दी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

शिव बक्श सिंह के 4 बेटे विक्रम सिंह,संजय सिंह,नारायण सिंह और दीपक सिंह है।पिता की मौत से पूरा परिवार गमगीन है। परिवार वालों के मुताबिक शिव बक्श सिंह के ऊपर बैंक ऑफ इंडिया की शाखा कछौना का कर्ज़ था।

जिसकी वजह से वह परेशान घूमा करता था। कहा जा रहा है कि उसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली। इसका पता होते ही बघौली चौकी प्रभारी मार्कंडेय सिंह अपनी टीम के साथ मरेउरा पहुंचें और शव को कब्ज़े में लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े:-बलरामपुर में बोले बृजभूषण शरण सिंह- पहलवानों के आंदोलन में मोदी-योगी के खिलाफ नारे लगाये जा रहे हैं 

 

ताजा समाचार

Loksabha election 2024: बहराइच की 1045 ग्राम पंचायतों में आयोजित हुआ मतदाता दीपोत्सव, जलाये 7 लाख से ज्यादा दीप  
कासगंज: नाला निर्माण को लेकर आमने-सामने आए सभासद और ठेकेदार, कहासुनी के बाद रोका गया कार्य
प्रयागराज: अतीक की 75 बीघे में अवैध प्लाटिंग पर चला बुल्डोजर, PDA ने लिया एक्शन  
Unnao: परिजनों की डांट नहीं हुई बर्दाश्त, अलग-अलग तीन मामलों में दो युवतियों व एक युवक ने की खुदकशी
हल्द्वानी दंगा का मास्टर माइंड अब्दुल की पत्नी पहुंची हाईकोर्ट, सरकार से मांगा जवाब
बदायूं: बच्चे से कुकर्म के आरोपी किशोर को कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा, 25 हजार रुपये का लगाया जुर्माना