बरेली: ओरियन सिक्योरिटी सोल्यूशन कंपनी के डायरेक्टर और जीएम समेत सात पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बिजली विभाग में ठेका पर कर्मचारी उपलब्ध कराने वाली दिल्ली की ओरियन सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर और जीएम समेत बिजली विभाग के अवर अभियंता ने थाना बहेड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कंपनी ने कर्मचारियों के ईपीएफ, ईएसआईसी और पीएफ के रुपयों में घपला किया है।

विद्युत वितरण खंड बहेड़ी के अवर अभियंता चमन प्रकाश ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उन्होंने दिल्ली की ओरियन सिक्योरिटी सॉल्यूशन कंपनी के निदेशक आशुतोष कुमार, कुंदन झा, जीएम रंजीत झा और गौरव भट्टाचार्य और प्रबंधक गौरव सिंह रघुवंशी, अविनाश राय और कर्नल राजेश बख्शी को कंपनी ने 1.20 करोड़ रुपये में विभिन्न बिजली उपकेंद्रों पर कर्मचारी उपलब्ध कराने का ठेका दिया था।

कंपनी का अनुबंध खत्म होने के बाद विस्तार 31 मार्च तक कर दिया गया था। अवर अभियंता ने बताया कि कंपनी ने कर्मचारियों का अप्रैल 2022 से 2023 जनवरी तक का ईसआईसी, पीएफ और करीब 40 लाख का ईपीएफ और जीएसटी के लाखों रुपये संबंधित विभागों में जमा नहीं किए। इस मामले में रिपोर्ट थाना बहेड़ी में दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: आईजी ने शुरू किया ''सेव अवर बर्ड मिशन'', पक्षियों के लिए पानी रखने को बांटे बर्तन

संबंधित समाचार