लखनऊ में घने काले बादलों ने डाला डेरा, तेज आंधी और बारिश से गिरा तापमान 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में मौसम ने करवट बदली है। कुछ ही देर पहले आसमान में घने काले बादल छा गए हैं। तेज आंधी के चलते लोग इधर-उधर बचते दिखे। आंधी के साथ ही तेज बारिश भी शुरू हो गई। गौरतलब है कि बीते 25 से 29 मई के बीच मौसम विभाग ने आंधी-पानी का अलर्ट जारी किया था। मौसम इस कदर बदला कि दिन में ही रात जैसा अँधेरा छा गया। सड़क पर वाहन हेड लाइट जलाकर चलते हुए निकले।    

3 (20)   

बीते तकरीबन एक हफ्ते से तेज धूप के चलते तापमान 40 से 44 डिग्री के बीच बना हुआ था। शनिवार को आई तेज आंधी और बारिश से दिन के अधिकतम तापमान में तकरीबन 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेज आंधी चलने के साथ बारिश होने की उम्मीद है।   

ये भी पढ़ें -लखनऊ: धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए लाउडस्पीकर, गली-गली घूमकर पुलिस ने की कार्रवाई

संबंधित समाचार