इत्र और इतिहास की नगरी में विकास की गंगा बहाने का संकल्प, नगर पालिका परिषद कन्नौज में अध्यक्ष कौसर जहां अंसारी ने ली शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज में अध्यक्ष कौसरी जहां अंसारी ने ली शपथ।

कन्नौज में अध्यक्ष कौसरी जहां अंसारी ने ली शपथ। इत्र और इतिहास की नगरी में विकास की गंगा बहाने का संकल्प लिया।

कन्नौज, अमृत विचार। इत्र और इतिहास की नगरी में नगर पालिका अध्यक्ष व सभासदों ने शपथ के साथ शहर के समग्र विकास का संकल्प लिया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि जनता के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे और जन समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाना उनकी प्रतिबद्धता है। शहर में शासन और प्रशासन से समन्वय स्थापित कर विकास की गंगा बहाई जाएगी। 

शनिवार को शहर के हुमैरा मिल्ली गर्ल्स इंटर कॉलेज में हुए समारोह में सदर एसडीएम गरिमा सिंह ने नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष कौसर जहां अंसारी व 19 सभासदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह व अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी ने नवगठित पालिका बोर्ड को बधाई दी तथा निस्वार्थ भाव से विकास कार्य कराए जाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य नौशाद अली का बसपा कार्यकर्ताओं ने माल्यर्पण कर स्वागत किया। समारोह में बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह कुशवाहा, अमर सिंह जाटव, अवनेश जाटव, राजेश दिवाकर, हाजी रईस अहमद, अमर सिंह फौजी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन व सभासद हाजी रईश अमद का कहना है कि जो विकास अधूरे रह गए हैं उनको पूरा कराया जायेगा। जिन कार्यों का भुगतान नहीं हुआ है उनकी जांच करा कर भुगतान किया जायेगा।

कन्नौज पालिकाध्यक्ष ने अंग्रेजी में ली शपथ

नगर पालिका परिषद कन्नौज की अध्यक्ष कौसर जहां अंसारी ने अंग्रेजी में शपथ ग्रहण की, जबकि सभासदों ने हिंदी भाषा में शपथ ली। सदर एसडीएम गरिमा सिंह ने उन्हें अंग्रेजी में शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने के बाद लोगों ने पालिकाध्यक्ष का स्वागत किया। 

छह सभासदों ने नहीं ली शपथ

कन्नौज पालिकाध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में वार्ड नंबर छह से दीपक, वार्ड 12 से जीशान, वार्ड 13 से आसिफ हुसैन, वार्ड 15 से शोभित चौरसिया, वार्ड 18 से पंकज कुमार व वार्ड 22 से प्रभात बाजपेई नहीं पहुंचे। इनमें से कई सभासद भाजपा के सिंबल से चुनाव जीते हैं। ईओ ने बताया कि बोर्ड की बैठक से पहले इन सभासदों को शपथ दिलाई जाएगी।

संबंधित समाचार