इस दिन रिलीज होगी चिड़ियाखाना 2, Bhaichung Bhutia ने की फिल्म की सराहना

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। जाने-माने निर्देशक मनीष तिवारी की नई फ़िल्म ‘चिड़ियाखाना 2’ 02 जून को रिलीज होगी। राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) द्वारा निर्मित और भारती स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत फिल्म चिड़ियाखाना 02 प्लाटून वन द्वारा रिलीज की जाएगी। फुटबॉल पर आधारित होने के नाते भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और पद्म श्री सम्मान से सम्मानित भाईचूंग भुटिया ने भी फिल्म चिड़ियाखाना 2 की सराहना की है और दर्शकों से देखने की अपील की। 

https://www.instagram.com/p/Cssv9BbOCFo/

उन्होंने इसके लिए एक वीडियो जारी किया है। वहीं, फिल्म में प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले सांसद और अभिनेता रविकिशन ने इस फिल्म को बिहार में टैक्स फ्री करने की मांग की है। उन्होंने यह भी जानकरी दी कि राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) ने बिहार सरकार में वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव को इसके लिए अनुरोध पत्र भेजा है।

फ़िल्म चिड़ियाखाना 2 में मुख्य किरदार में ऋत्विक सहोर हैं। उनका किरदार बिहार के एक लड़के की है, जो अपनी मां के साथ मुंबई के चॉल में रहता है। फिल्म में ऋत्विक के साथ अवनीत कौर, प्रशांत नारायणन, रवि किशन, राजेश्वरी सचदेव के अलावा गोविंद नामदेव, अंजन श्रीवास्तव हैं। 

इस फिल्म की कहानी ऐसे शक्स की है, फुटबॉल और जुनून जीने के लिए अपनी अमिट छाप छोड़ता है। इस प्रक्रिया में न केवल खुद को, बल्कि अपने दोस्तों और अपने स्कूल को भी सशक्ति प्रदान करता है। दुश्मनों को दोस्त बनने पर मजबूर करता है। फ़िल्म के निर्देशक मनीष तिवारी का कहना है कि चिड़ियाखाना 2 खेल भावना और एकजुटता की कहानी है। 

ये भी पढ़ें:- नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बड़ा बयान: बोले- बिग बजट की फिल्मों में नहीं मिलते लीड रोल

संबंधित समाचार