अमृत भारत स्टेशन योजना : आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा डालीगंज स्टेशन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ। रेल मंत्रालय ने स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के नाम से एक नई नीति तैयार की है। इसी परिप्रेक्ष्य में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के लखनऊ-मैलानी प्रखण्ड पर स्थित डालीगंज रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत लगभग सत्तरह करोड़ की लागत से नयी सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जायेगा, जिसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है तथा इसी लक्ष्य के साथ चरणबद्ध तरीके से लागू किया जायेगा।

इस कार्य योजना के अन्तर्गत डालीगंज के मुख्य प्रवेश द्वार के सरकुलेटिंग एरिया के विकास स्थानीय कला व संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशन का सौंदर्यीकरण, प्लेटफार्म सरफेस का अपग्रेडेशन, स्टेशन फसाड तथा स्टेशन परिसर में उन्नत लाईटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्पले बोर्ड, डिजिटल घड़ियॉ, यात्री उद्घोषणा प्रणाली, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर तथा विभिन्न यात्री सुविधाओं से संबंधित ग्लोसाइन बोर्ड (साइनएज), एलईडी स्टेशन नाम पट्टिकाओं, 12 मीटर चौड़ा पैदल उपरिगामी पुल (एफओबी) तथा स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय व शौचालयों का आधुनिकीकरण इत्यादि कार्य सम्पन्न किए जायेगें। उपरोक्त कार्यो को कराने के लिए निविदाएं खोली जा चुकी है।

ये भी पढ़ें - फर्रुखाबाद : होमगार्ड को चौराहे पर पीटा- वर्दी फाड़ी, तीन लोगों के खिलाफ दी तहरीर

संबंधित समाचार