अमेठी: राजकीय सम्मान के साथ सेना के जवान का हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार/अमेठी। जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में तैनात सेना के जवान का दिल का दौरा पड़ने से बीते दो दिन पहले निधन हो गया। सोमवार की सुबह चार बजे जवान का पार्थिव शरीर लेकर सेना के अधिकारी पैतृक गांव पहुंचे जहां गांव में ही जवान का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मौके पर सेना के अधिकारियों और जवान के अलावा एसडीएम प्रीति तिवारी,सीओ लल्लन सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नेता और ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। 

इस दौरान ग्रामीणों ने भारत माता की जय और दुर्गेश सिंह अमर रहे के नारे भी लगाए। रामगंज थाना क्षेत्र के हृदई का पुरवा गाजीपुर गांव के रहने वाले दुर्गेश सिंह 2004 में सेना में भर्ती हुए थे जो वर्तमान में जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान शनिवार की तड़के 2:30 बजे उनके सीने में अचानक दर्द हुआ जिसके बाद मौके पर मौजूद साथी उन्हें लेकर अस्पताल पहुँचे जहाँ इलाज के दौरान सुबह चार बजे उनकी मौत हो गई।

 cats

मौत के बाद सेना के अधिकारियों में इसकी जानकारी परिजनों को दी जिसके बाद परिजनों के अलावा पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार की सुबह करीब चार बजे सैनिक का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पूरे हृदई गाजीपुर पहुँचा जिसके बाद गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। मौके पर अमेठी एसडीएम प्रीति तिवारी,सीओ लल्लन सिंह समेत स्थानीय नेता और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।

वहीं मृतक के भाई नीरज सिंह ने कहा कि आर्मी के मेडिकल कोर में दुर्गेश सिंह की तैनाती थी और ये जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में तैनात थे जहाँ ड्यूटी के दौरान हार्ड अटैक से इनकी मौत हो गई। मृतक दुर्गेश काफी हँसमुख स्वभाव के थे और जब भी छुट्टी पर आते थे युवाओं को हमेशा सेना में जाने के लिए प्रेरित करते थे। इनका जाना गांव और समाज के लिए एक बड़ी क्षति है।

यह भी पढ़ें:-Death Anniversary: पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने चौधरी चरण सिंह को किया याद, कही यह बड़ी बात 

संबंधित समाचार