'सोशल मीडिया संवाद' कार्यक्रम में बोले CM Yogi, जो विश्वसनीयता बनाएगा वही दिखेगा, नहीं तो गायब हो जायेगा

'सोशल मीडिया संवाद' कार्यक्रम में बोले CM Yogi, जो विश्वसनीयता बनाएगा वही दिखेगा, नहीं तो गायब हो जायेगा

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सोमवार को सोशल मीडिया संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शामिल हुए। इसके अलावा इस कार्यक्रम में देशभर से आए कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी शामिल हुए। 

वहीं इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा न्यूजपेपर और टीवी चैनल का एक दायरा है लेकिन आज की दुनिया में सोशल मीडिया असीमित दायरा है। उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर मौजूदा हालात और परिस्थितियों को देखकर लगता है कि जो भी अपनी विश्वसनीयता बनाए रखेगा वही इस पर दिखेगा नहीं तो एक ना एक दिन वह गायब हो जाएगा।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में जिले से लेकर राज्य और देश दुनिया में व्याप्त सोशल मीडिया की चुनौतियों के बारे में समझाया। इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया के प्रभाव और दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया। वहीं इस दौरान सीएम योगी ने चुनाव आयोग के तीन दिनों के बैन किए जाने का किस्सा भी लोगों को सुनाया।

ये भी पढ़ें:- अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज खुलेमन से कर रहा भाजपा को वोट : दानिश आजाद अंसारी