बरेली: खेत पर जा रही किशोरी से छेड़छाड़, पांच लोगों पर दर्ज FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत पर जा रही किशोरी के साथ गांव के एक युवक ने रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की। सूचना पर किशोरी के परिजन मौके पर पहुंच गए। मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

किशोरी के पिता ने बताया है कि बीते दिन उनकी बेटी को खेत की तरफ जाते वक्त गांव के रहने वाले कल्लू ने झाड़ियों में खींच ले गया। उसके साथ छेड़छाड़ की। किशोरी जब चीखी तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और किशोरी को किसी तरह आरोपी के चंगुल से बचाया। इसी दौरान कल्लू पक्ष के लोग भी मौके पर आ गए और मारपीट करने लगे। थाने पहुंचकर किशोरी के पिता ने आरोपी कल्लू, उसकी मां,अंकित, राजीव, विपिन के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें- रेली: पत्नी को बहला-फुसलाकर ले गया दूसरे समुदाय का युवक, पीड़ित पति ने लगाई गुहार

संबंधित समाचार