प्रयागराज के नवनिर्वाचित महापौर का हुआ स्वागत
प्रयागराज, अमृत विचार। कल्याणी लोक सेवा समिति की ओर से सोमवार को सोनारी धर्मशाला पांडेपुर चौराहे के पास नवनिर्वाचित महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी के स्वागत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्था की प्रमुख संस्थापिका रूपाली अवस्थी ने बताया कि संस्था मलिन बस्तियों से गरीब बच्चों को पढ़ाने का कार्य कर रही हैं। संस्था के कोषाध्यक्ष सचिन निषाद ने बताया कि संस्था में लोगो की भागीदारी समाज के उत्थान में कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि गणेश केसरवानी ने कहा कि संस्था जिस तरह से काटी कर रही है। वह काफी सराहनीय है। संस्था के लिए मैं सदैव आगे रहूंगा। मेरे सहयोग से संस्था के लिए जो बन सकेगा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद कुमार जायसवाल, रजनीश कुमार श्रीवास्तव, सत्येंद्र गुप्ता, ज्योति साहू, शरद श्रीवास्तव, संस्था के सचिव रूपाली अवस्थी, संस्था के कोषाध्यक्ष सचिन निषाद, हरि शंकर निषाद, दीपक केसरवानी, कामिनी गुप्ता, प्रियंका श्रीवास्तव, कुमकुम श्रीवास्तव, कविता, पारसनाथ केसरवानी पूर्व सभासद , सैयद मोहम्मद सलीम सामाजिक कार्यकर्ता, सनी केसरी मीडिया प्रभारी, पिंकी जयसवाल ,राखी श्रीवास्तव ,कामिनी गुप्ता, वैभव अग्रवाल, पीसी केसरी ,सुनीता पाल, सरिता साहू, शीला जयसवाल, नीरज केसरवानी, तथा प्रयागराज के कई प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -मंदिर निर्माण समिति बैठक : तांबे की पत्तियों से जोड़ी जा रही राम मंदिर की छत
