बांदा : सात बदमाशों ने किया बैंक लूटने का प्रयास , मुठभेड़ में चार गिफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बांदा,अमृत विचार। बिसंडा थाना क्षेत्र के कोर्रही गांव में स्थित आर्यावर्त बैंक में सोमवार शाम को अवैध असलहो से लैस शातिर सात बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाश बैंक मैनेजर और कैशियर से चाभी और पर्स लूट ले गए। गांव वालों ने एक बदमाश को पकड़ लिया। लूट की सूचना पर एसपी अभिनंदन, सीओ और कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कांबिंग शुरू कर दी। 

घेराबंदी के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई जिसमे तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के पास तीन तमंचे मिले हैं। तीन बदमाश अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने टीमें गठित कर दी है। 

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि बैंक मैनेजर से मिली सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची और कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल तीन बदमाशों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। तीन बदमाशों की गिरफ्तारी को टीमें लगाई गई है।जल्दी उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें -  लखनऊ : डॉक्टर के घर का ताला तोड़ पार किए दो लाख के गहने

 

संबंधित समाचार