हरदोई: पुलिस का सराहनीय कार्य, मेले में बिछड़ी बच्ची को पहले दिया ममता का आंचल, फिर मां को सौंपा
हरदोई। सियासर के गंगा घाट मेला गई चार साल की बच्ची एका-एक अपनी मां से बिछड़ गई। इसका पता होते ही हरकत में आई अरवल पुलिस ने उसकी तलाश के लिए टीमें तैयार की और सरगर्मी से उसकी तलाश में जुट गई। नतीजतन दो घंटे में ही बिछड़ी हुई बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया गया। बच्ची अपने ममता के आंचल में लिपट गई और मां की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।
दरअसल मंगलवार को अरवल थाने के सियासर में गंगा घाट मेला लगा हुआ था। मेले में आने-जाने वालों की काफी भीड़ थी। मेले में आई सबुना पत्नी देशराज निवासी कुर्सिलिया भी मेला देखने गई हुई थी। उसी बीच भीड़ में उसकी चार साल की बच्ची बिछड़ गई। इस बारे में वहां सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों को पता चला तो उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू कर दी।
इसके अलावा वहां लगे लाउडस्पीकर से बच्ची के गुम होने के बारे में बताया जाने लगा। इधर एसएचओ अरवल ने दो टीमों को एक्टिव कर उन्हें बच्ची को ढूंढने में लगा दिया। सब कुछ बड़ी तेज़ी से हो रहा था। इस दौरान बीते करीब दो घंटे में ही पुलिस ने बिछड़ी हुई बच्ची को तलाश कर उसे उसकी मां को सौंप दिया। अरवल पुलिस की इस चुस्ती-फुर्ती के लिए हर कोई उसकी तारीफें करता नहीं थक रहा है।
यह भी पढ़ें:-मोदी सरकार के 9 साल पूरे, मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों को बताया ऐतिहासिक
