बड़ा मंगल : राजधानी में जगह-जगह भक्तों ने छके भंडारे, लगे जय बजरंगबली के जयकारे

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को राजधानी में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया। जहां भक्तों और राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया। तेज धूप के बीच शरबत, पूड़ी, हलवा का प्रसाद आयोजकों ने जमकर वितरित किया। शहर में मंदिरों समेत कई विभागों और संस्थाओं की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया है। 

हजरतगंज के जोशी होमियोपैथिक क्लीनिक के सौजन्य से नरही मुन्नीलाल बिल्डिंग में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजन कर्ता नारायण दत्त जोशी ने बाताया कि भण्डारा दोपहर 12 बजे से शाम 8 बजे तक चलेगा। इस भण्डारे में दीपक जोशी, विवेक जोशी, बीना जोशी एवं जोशी परिवार के अलावा कई भक्त उपस्थित रहे।  

ये भी पढ़ें - बस्ती : पुरानी पेंशन बहाली रथयात्रा के स्वागत की रणनीति तैयार, एक को बस्ती पहुंचेगी पुरानी पेंशन बहाली रथ यात्रा

संबंधित समाचार