रामराज्य की परिकल्पना आज भी सबसे अच्छे शासन की परिचायक : कमल नयन दास 

रामराज्य की परिकल्पना आज भी सबसे अच्छे शासन की परिचायक : कमल नयन दास 

अयोध्या, अमृत विचार। ज्येष्ठ मास के चौथे मंगलवार पर नयाघाट स्थित लता मंगेशकर चौक पर सांसद लल्लू सिंह की ओर से विशाल भंडारा आयोजित हुआ। भंडारे का शुभारंभ मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास ने हनुमान जी का पूजन-अर्चन कर किया। सुबह आठ बजे शुरू हुआ यह भंडारा हरि इच्छा तक चला। इस दौरान पहुंचे लाखों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। 
      
महंत कमलनयन दास ने कहा कि रामनगरी अयोध्या से आदर्श व मयार्दा की रश्मि वैश्विक स्तर पर प्रसारित हुई है। रामराज्य की परिकल्पना आज भी सबसे अच्छे शासन का परिचायक बनी हुई है। महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि भंडारे में एक साथ भोजन करना हमारे अंदर समरसता का भाव जागृत करता है। इस अवसर पर महंत मिथिलेशनन्दिनी शरण, महंत राजकुमार दास, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, ओम प्रकाश सिंह व कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह की मौजूदगी रही।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : संगम तीरे भजन संध्या से झूम उठे श्रोता, उठाया लुत्फ