बदायूं: कार और टेंपो की भिड़ंत में दो लोगों की गई जान, परिवार में मचा कोहराम
फोटो- हादसे के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद मृतकों के परिजन।
बदायूं, अमृत विचार। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में कस्बा बिसौली की ओर से तेज रफ्तार की चंदौसी से आ रहे टेंपो से भिड़ंत हो गई। हादसे में टेंपो में बैठे कस्बा फैजगंज बेहटा के वार्ड छह निवासी राजाराम और गांव बेहटा गुसाईं निवासी फुलवारी की मौके पर ही मौत हो गई।
कार और टेंपो चालक फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों की मौत की पुष्टि कर दी। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार व टेंपो को थाने में खड़ा कराया है। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा है। परिजनों ने कार चालक के खिलाफ तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें- बदायूं: कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने की बैठक, 38 ब्लैक स्पॉट किए गए चिन्हित
