बरेली: आम आवाज ने की मांग, एक महीने के अंदर साक्षी के हत्यारे को दी जाए फांसी की सजा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। दिल्ली में साक्षी नामक नाबालिग किशोरी की हुई हत्या के विरोध और आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर आम आवाज संस्था के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रेषित किया। 

ज्ञापन देने आए पदाधिकारियों ने बताया 28 मई को शाहबाद डेयरी दिल्ली में साक्षी नामक एक नाबालिग बच्ची की साहिल नामक एक बहशी युवक द्वारा  निर्मम हत्या कर दी गई। हम उसकी घोर निंदा करते हैं, आखिर कब तक हमारी बेटियां बहनें इस तरह इन बहशियों की शिकार होती रहेंगी। कब तक किसी मां की गोद उजड़ती रहेगी। कब तक इन हत्यारों की हिम्मत बढ़ती रहेगी। वह मांग करते हैं कि साक्षी के हत्यारे साहिल को फास्टट्रैक कोर्ट के द्वारा 1 माह के अंदर फांसी की सजा दी जाए।

साथ ही साक्षी के परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए। जो भी लोग उस घटना को अपने सामने होता देख रहे थे उनको चिह्नित करके उनके ऊपर भी कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए। इस दौरान सय्यद शहरोज़ बुखारी, मोहसिन अख्तर, सलमान समशी, सय्यद तबरेज अली नदीम बाबू, एडवोकेट पी.सी. पाल, एडवोकेट फहत खान, एडवोकेट शबाना, वीरेंद्र सिंह, गुड्डू चौहान, सय्यद कासिम अली, सोनू जेम्स, शारिक सैफी, मोइन साबरी, अमित टम्टा, मो. हसीन, दानिश कुरेशी, बासित हुसैन आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: नर्स ने वापस नहीं लिया मुकदमा तो डॉक्टर ने मिलीभगत से कराई FIR, पीड़िता ने SSP से लगाई गुहार

 

संबंधित समाचार