आगरा में कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे पर हमला  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आगरा, अमृत विचार। यूपी सरकार में कारागार एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे चंद्रमोहन प्रजापति पर कुछ लोगों ने हथौड़ा और लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि उस समय उनकी मां राजकुमारी भी साथ में थीं। मिली जानकारी के अनुसार   मंगलवार को कारागार मंत्री के बेटे चंद्रमोहन प्रजापति स्कोडा कार से मां राजकुमारी के साथ अपने आवास विकास कालोनी स्थित घर से हाजीपुर खेड़ा गए थे। शाम को हाजीपुर खेड़ा से वापिस आते टेढ़ी बगिया पर  उनकी कार से एक लोडर टकरा गया। 

 चंद्रमोहन ने बाहर निकलकर लोडर चालक से बात की तो उसके साथी लोहे की रॉड और हथौड़ा लेकर उनपर हमलावर हो गए। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों की मदद से वो बचकर निकल गए। सूत्रों के अनुसार इस पूरे मामले में थाना ट्रांसयमुना में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : बिजली मिस्त्री की रस्सी से गला कस कर हत्या, कब्रिस्तान में फेंका शव  

संबंधित समाचार