बरेली: तंबाकू जानलेवा है...जागरूक करने को Institute Of Dental Science ने निकाली रैली

बरेली: तंबाकू जानलेवा है...जागरूक करने को Institute Of Dental Science ने निकाली रैली

बरेली, अमृत विचार। आज यानी 31 मई को पूरी दुनिया विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाती है। इस क्रम में तमाम सामाजिक संस्थाएं और स्कूल-कॉलेज समाज में लोगों को तंबाकू से होने वाली हानि के प्रति जागरूक करने के साथ इसे छोड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

इस अवसर पर आज बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइसेंस में तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव और बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राएं तंबाकू निषेध संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर शामिल हुए। जिसके माध्यम से बताया गया कि तंबाकू हमारे जीवन में किस तरह दुष्प्रभावी है। इससे हमारे शरीर में कैंसर जैसी तमाम गंभीर जानलेवा बीमारियां होती हैं।

इस दौरान तंबाकू के प्रति जागरूकता रैली का उद्देश्य बताते हुए इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइसेंस के प्रिंसिपल डॉ सत्यजीत नाइक ने कहा कि हमारे देश में हर साल करीब साढ़े 13 लाख लोग इस आदत की वजह से होने वाली बीमारियों से ग्रसित होकर मरते हैं। इसलिए हमें धूम्रपान छोड़ना जरूरी है।

वहीं इंस्टीट्यूट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. चंचल गंगवार ने कहा कि 31 मई को हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। जिसका मकसद लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसानों के प्रति जागरूक करना होता है। क्योंकि जिस तरह हमारी युवा पीढ़ी अपना जीवन बर्बाद कर रही है, उसको देखते हुए उन्हें सेहत के प्रति जागरूक करना जरूरी है।

डॉ. चंचल गंगवार ने आगे बताया कि तंबाकू सेवन से हृदय रोग, स्ट्रोक, कैंसर और मधुमेह जैसी तमाम जानलेवा बीमारियां होती हैं। धूम्रपान छोड़ना एक चुनौतीपूर्ण यात्रा हो सकती है, लेकिन सही सहयोग से व्यक्ति तंबाकू की लत पर सफलतापूर्वक काबू पा सकते हैं। डॉ. चंचल गंगवार ने कहा कि जो लोग तंबाकू छोड़ना चाहते हैं। उनके लिए इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस की तरफ से नशा उन्मूलन केंद्र संचालित किया जा रहा है। जिसमें जाकर निशुल्क परामर्श के साथ दवाई ले सकते हैं। जिससे वह आसानी से तंबाकू से छुटकारा पा सकते हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने वृद्धा को मारी टक्कर, मौत