बरेली: बकरियों के लिए चारा लेने गई वृद्धा को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मारी टक्कर, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर में बकरियों के लिए घास लेकर लौट रही वृद्धा को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, फरीदपुर निवासी 70 वर्षीय आमना आज सुबह करीब 7 बजे घर से बकरियों के लिए घास लेने निकली थी। 

इस दौरान घास लेकर लौटते वक्त फ्यूचर कॉलेज के पास सड़क पार करते समय तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल आमना को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर परिवार वाले भी तुरंत ही अस्पताल पहुंच गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढे़ं- बरेली: आम आवाज ने की मांग, एक महीने के अंदर साक्षी के हत्यारे को दी जाए फांसी की सजा

 

 

संबंधित समाचार