कोई पार्टी या व्यक्ति खुद को भारत मान लेने की गलतफहमी न पाले: कांग्रेस

कोई पार्टी या व्यक्ति खुद को भारत मान लेने की गलतफहमी न पाले: कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने अमेरिका में पार्टी नेता राहुल गांधी की कुछ टिप्पणियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए हमले पर पलटवार करते हुए बुधवार को कहा कि किसी पार्टी या नेता को खुद को भारत मान लेने की गलतफहमी नहीं पालनी चाहिए तथा देश के प्रति राहुल गांधी के विचार हमेशा से ही उच्च कोटि के रहे हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी और घृणा लोगों को नुकसान पहुंचाने वाले मुद्दे हैं और इससे ध्यान नहीं भटकाया जा सकता।

रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘ भारत जोड़ो यात्रा एक परिवर्तनकारी आंदोलन रहा है। इसने देश और दुनिया भर में मौजूद करोड़ों भारतीय नागरिकों को प्रभावित किया क्योंकि इसने लोगों के मुद्दे उठाने का एक मंच प्रदान किया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज बेरोजगारी, कमरतोड़ महंगाई और नफरत ऐसे मुद्दे हैं जो लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।’’ रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाह वाही करने वाले, मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं जो सफल नहीं होगी।

भाजपा द्वारा राहुल गांधी पर देश को बदनाम करने का आरोप लगाए जाने पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल जी के विचार हमेशा भारत के लिए उच्चतम श्रेणी के रहे हैं। कोई पार्टी या कोई नेता अपने आप को भारत मानने की गलतफहमी न पाले।’’

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर उनकी एक टिप्पणी को लेकर निशाना साधा और विदेशी धरती पर भारत का अपमान करने का आरोप लगाया।

जोशी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को ‘फर्जी गांधी’ करार दिया और कहा कि वह ‘कुछ नहीं जानते’ लेकिन हर विषय के विशेषज्ञ बन गए हैं। अमेरिका के सांता क्लारा में एक कार्यक्रम में गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें एक ऐसा व्यक्ति बताया जिसे यह लगता है कि वह भगवान से ज्यादा जानते हैं और अगर उन्हें भगवान के साथ बैठा दिया जाए तो वह ईश्वर को ही समझाना शुरू कर देंगे कि ब्रह्मांड कैसे काम करता है।

जोशी ने कहा, ‘‘भारतीयों को अपने इतिहास पर बहुत गर्व है और वे अपने भूगोल की बहुत अच्छी तरह से रक्षा कर सकते हैं। आपकी तरह नहीं जो देश को बदनाम करने के लिए विदेशी धरती का इस्तेमाल करते हैं।’’

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के नौ साल सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के रहे: नड्डा 

ताजा समाचार

बरेली: मंत्री धर्मपाल सिंह का बड़ा दावा.. देश की 87 प्रतिशत जनता मोदी को फिर से PM बनाने का बनाया मन
बदायूं: भाजपा विधायक के साथ फोटो वायरल, युवक बोला मैं सपा का था, हूं और रहूंगा...फेसबुक पर निकाली भड़ास
प्रतिकार यात्रा मामले में अजय राय के खिलाफ उत्पीड़नात्मक कार्यवाही पर रोक: हाईकोर्ट
बरेली: झूठा मुकदमा लगाकर रंगदारी की मांग, पीड़ित का आरोप- जान से मारने की दी धमकी.. पुलिस भी चुप
बाराबंकी: जय हो, जय हो तुम्हारी बजरंग बली लेके शिव रूप..,धूमधाम से मनी हनुमान जयंती, खूब चढ़े लड्डू
Bareilly News: एक तीर से दो शिकार...मौलाना तौकीर रजा का इंडिया गठबंधन को समर्थन, मगर सपा को नहीं