बस्ती : मांगों को लेकर आशा कर्मियों ने भरी हुंकार, समस्याओं का निस्तारण न हुआ तो करेंगी आंदोलन
अमृत विचार, बस्ती । आशा कर्मचारियों ने बुधवार को जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी को संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। चेतावनी दिया कि यदि समस्याओं का शीघ्र निस्तारण न हुआ, तो आशा कर्मचारी आंदोलन को बाध्य होंगी।
सौंपे ज्ञापन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरवटिया में राज्य बजट द्वारा बढ़ोत्तरी पारिश्रमिक प्रोत्साहन राशि पंद्रह सौ रूपया, जिसका पिछले माह से भुगतान नहीं किया जा रहा है, उसका आशाओं को तत्काल प्रभाव से भुगतान सुनिश्चित कराने, तीन माह मार्च, अप्रैल, मई माह का प्रोत्साहन राशि का भुगतान कराने, जिला महिला अस्पताल में सक्रिय दलालों के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने आदि प्रमुख मांगों पर तत्काल कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।
ज्ञापन सौंपने वालों में संजू चौधरी, सुमन तिवारी, विमला, संगीता, साधना, श्यामपति, पिंकी गुप्ता, ऊषा सिंह, वंदना, पूर्णिमा, पूनम, कुसुम कान्ती, रीता देवी, सोना देवी, अनीता, सुरेश्वरी आदि शामिल रहीं।
ये भी पढ़ें - गोंडा : तमंचा लेकर युवक ने डांसर संग लगाए ठुमके, पुलिस ने दबोचा
